NEET छात्रा हत्याकांड की CBI जांच से घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन होगा – भाजपा!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल का प्रेस बयान।

NEET छात्रा की हत्या के मामले को CBI से जांच का मुख्यमंत्री द्वारा आग्रह करना, घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित हो सके।

पटना, 31 जनवरी 2026
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा पटना में घटित NEET की छात्रा की निर्मम हत्या (कांड संख्या–14/26) को लेकर भारत सरकार से CBI जांच की अनुशंसा करना एक अत्यंत सराहनीय और संवेदनशील पहल है।
यह निर्णय स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध के उद्भेदन में किसी भी प्रकार की ढिलाई या संदेह की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती। CBI जैसी केंद्रीय एजेंसी से जांच होने से मामले की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी तथा दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की दिशा में ठोस कार्रवाई संभव हो सकेगी।
न्याय की यह पहल न केवल पीड़ित परिवार को भरोसा देगी, बल्कि समाज को यह संदेश भी देगी कि कानून के सामने कोई अपराधी बच नहीं सकता। छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और भविष्य की रक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
— प्रेम रंजन पटेल
प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

Join us on: