अनिल शर्मा की रिपोर्ट!
नवादा : कृषि कानून के विरोध में किसान यूनियन ने जिले के प्रजातंत्र चौक स्थित रैन बसेरा में एक दिवसीय धरना दिया। इस कार्यक्रम में हसुआ की विधायक नीतू सिंह भी शामिल हुई और अपना समर्थन दिया। उन्होंने इस मौके पर कहा सरकार किसान विरोधी है। किसान अन्नदाता किसान को पहली बार सरकार के इस कानून के विरोध में इस कदर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। तकलीफें उठानी पड़ रही है। हमारी सरकार किसान हितेषी रही है, इसीलिए मैं किसानों के हित में चल रहे इस आंदोलन का समर्थन करने आई हूं और करती रहूंगी। उन्होंने एनडीए को कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए के नेता कह रहे हैं कि विपक्ष भड़काने का काम कर रही है अगर ऐसा है तो हरियाणा में एनडीए की सरकार है। हरियाणा के किसान को कौन विरोधी भड़का रहा है। अगर हरियाणा के किसान विरोध करना बंद कर देगी तो हम लोग शांत हो जाएंगे। इस मौके पर किसान सेल के अध्यक्ष बांके बिहारी लाल, एजाज अली मुन्ना, गोपेश कुमार, भाकपा माले के भोलाराम इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।