रिपोर्ट अनमोल कुमार
विजयपुर (गोपालगंज) ।गोपालगंज जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में प्रमुख समाजसेवी आरटीआई कार्यकर्ता एवं पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय ( त्यागी) को बंधक बना कर मार पीट कर जान से मारने का अथक प्रयास किया गया।
घटना के संबंध में वताया जाता है कि दिनांक -18-01-26 को सुरेश चंद्र पांडेय विजयपुर से अपने गांव मठिया जा रहे थे। रास्ते में सिंहपुर मस्जिद के पास घात लगाकर पहले से सुदर्शन पिता राम नगीना , सुनील वो शैलेश पिता शेषनाथ वो कुंदन पिता लालबहादुर एवं अन्य दर्जनों अपराधी प्रवृति के लोग ने उनको पकड़ बंधक बनाकर एक निर्जन स्थान पर ले जाकर लोहे की छड़ लाठी डंडे से पीटने लगे।
विजयीपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 25,/26 दिनांक 18/01/2026 के ये नामजद आरोपी सूचना मांगने तथा पीड़ित मनीषा पाल के साथ मार पीट किए जाने की घटना को अखबार में प्रकाशित किए जाने पर पत्रकार पांडे से काफी नाराज थे।इस हमला के दरम्यान हमलावर सुदर्शन ने घायल पत्रकार के पाकेट से जवरन मोबाइल लेकर कुंदन को दे दिया और भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की सरेआम धमकी देते हुए सादे कागज पर हस्ताक्षर एवं निशान जवरन वनवा लिया गया।
सनद रहे कि श्री पांडेय ने अनहोनी की पूर्व सूचना निवंधित डाक संख्या-आर यूं 279745009 आईं एन दिनांक-31-8-20 द्वारा पुलिस थाना विजयीपुर एवं जिला प्रशासन को देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी परन्तु तत्कालीन पुलिस प्रशासन के गैर जवाबदेह पदाधिकारियों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया। यदि तत्कालीन पुलिस प्रशासन उसी समय सक्रिय होता तो ऐसी अनहोनी घटना रोकी जा सकती थी।
ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे पीड़ित पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश चंद्र पांडेय ने आरटीआई कार्यकर्ता को प्रताड़ित करने और उनपर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने के घटना के संबंध में सामान्य प्रशासन विहार सरकार संचिका संख्या-21/सू अ-18/2020सा प प्र-11572 दिनांक- 7-12-20 द्वारा जारी निर्देश के आधार पर उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर हमलावारो के कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है ।जिससे ऐसी घिनौनी घटना की निकट भविष्य में पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरीय पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट विजय कुमार सिंह एलिस श्याम नाथ सिंह उर्फ एस एन श्याम ने इस वारदात पर गंभीर आक्रोश व्यक्त करते हुए त्वरीय कार्रवाई की मांग राज्य सरकार एवं गोपालगंज जिला प्रशासन से की है।
बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरीय पत्रकार अनमोल कुमार ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना की है।उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नही किया तो विजयपुर थाना अध्यक्ष गोपालगंज एस पी के खिलाफ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में परिवाद दायर किया जाएगा।




