:- रवि शंकर अमित!
आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत साहेबपुर कमाल प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया।
कार्यक्रम के क्रम में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं द्वारा अंचल कार्यालय में जमाबंदी से संबंधित मामलों को उठाया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी को आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत आम जनता के साथ जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान आम लोगों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन का निर्देश दिया।
तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों की नियमित जांच सुनिश्चित करने तथा छात्रों की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी को प्रखंड स्तर पर सभी लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में श्रम पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर छापेमारी दल का गठन कर होटलों एवं अन्य संस्थानों में नाबालिगों से कराए जा रहे कार्यों की सघन निगरानी करने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को आशा एवं एएनएम के साथ समन्वय स्थापित कर पोषण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायतों में संचालित योजनाओं का समय पर, गुणवत्ता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट-3 से संबंधित सभी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई। उन्होंने सबका सम्मान–जीवन आसान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को सभी पदाधिकारियों को जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अनावश्यक भटकाव न करना पड़े।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, बेगूसराय, अपर समाहर्ता, बेगूसराय, सिविल सर्जन, बेगूसराय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी साहेबपुर कमाल, अंचल अधिकारी साहेबपुर कमाल एवं डंडारी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




