डॉ अम्बेडकर विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने किया शुभारंभ!

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा

छात्रों के द्वारा स्वागत गान किया गया प्रस्तुत

विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों एवं मेंटोर को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

मधुबनी डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय,रामनगर(मधुबनी) के परिसर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर जिलाधिकारी, आनंद शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक छात्रों के जीवन का स्वर्णिम काल होता है। सभी छात्रों को अपने पढ़ाई के दौरान पूरी लगन और निष्ठापूर्वक कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए। सभी छात्र इतनी कड़ी मेहनत करे कि उन्हें सूर्योदय और सूर्यास्त कब हुआ यह पता नही चलनी चाहिए। शिक्षा की ताकत सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव विभागीय पदाधिकारी के द्वारा भेजा जायेगा, उसे उनके द्वारा स्वीकृति दी जायेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से भी अपील करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों को भी गुरु-शिष्य परंपरा के तहत छात्रों को समानता के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है। यदि इस विद्यालय के बच्चे नाम रोशन करेंगे तो जिला का नाम रोशन होगा। छात्रों को पढ़ाई से किसी प्रकार का समझौता नही करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए। अपनी गलतियों तथा कम नंबर आने पर अपनी गलतियों में सुधार करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है।
जिलाधिकारी, ने सभी छात्रों से समय बर्बाद नही करते हुए ग्रुप डिस्कशन करने एवं एक-दूसरे से शेयर करते हुए पूरी टीम को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ताकि इस विद्यालय के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम ला सकें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा दशरथ माँझी सदन के मेंटोर,अमृता अदक,अभिषेक कुमार, रंजना कुमारी,अनार कुमार, राजा कुमार, रीतेश कुमार, लक्ष्मी कुमारी, देवानन्द कुमार जीतेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, चंदन कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, नितेश पाठक, प्रधानाध्यापक, कुमार राजीव रंजन तथा विनीत कुमार विमल सहित अन्य उपस्थित थे।

Join us on:

और पढ़ें