:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
बाढ़ के भाजपा कार्यालय में भीबी जी राम जी विधेयक को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा ने कहा कि नाम बदलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष के पास कोई काम नहीं रह गया है। प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी का सम्मान करते हुए इस योजना का नाम भी भीबी जी राम जी रखा है, महात्मा गांधी का भी भगवान राम के प्रति श्रद्धा और भक्ति रहा है। विपक्ष जानबूझकर मुद्दे को उछालती है ताकी बिल से लोगों को भटकाया जा सके और विपक्ष इसका दुष्प्रचार कर रही है। इससे मजदूरों और श्रमिकों को लाभ मिलेगा, भारत सरकार की कल्पना है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके उसी लक्ष्य को पूरा करने में यह एक कदम है। पहले मजदूर को 100 दिन काम दिया जाता था लेकिन इस बिल में 125 दिन काम देने का प्रावधान है अगर 125 दिन काम नहीं मिलता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद ने कहा कि पहले मनरेगा के तहत जो कार्य किया जाता था उसी को संसोधन कर जी राम जी लाया गया है। विपक्ष के द्वारा इस भीबी जी राम जी को किसान विरोधी और मजदूर विरोधी कह कर भ्रम फैलाया जा रहा है। इस बिल में संशोधन की गई बातें लोगों तक पहुंचाई जानी चाहिए, पहले मनरेगा के तहत फसल कटाई या बुवाई के समय काम करने पर पाबंदी थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, उन्हें इस अवधि के दौरान 60 दिन का वेतन दिया जाएगा। मनरेगा में कार्य योजना पूर्ण होने के बाद ही वेतन दिया जाता था जिससे श्रमिक नहीं मिल पाते थे लेकिन अब श्रमिकों को साप्ताहिक या अर्धमासिक भुगतान किया जाएगा। मनरेगा में आधुनिक तकनीक का उपयोग नहीं होता था लेकिन अब जी राम जी के तहत एआई के आधार पर फर्जी श्रमिकों को हटाया जाएगा, जीपीएस के द्वारा कार्य स्थल का मुआयना किया जाएगा और साप्ताहिक प्रमाणिक अध्ययन विवरण जारी किया जाएगा और कार्य के जवाबदेह भी बनाए जाएंगे। मनरेगा के तहत सुनिश्चित योजनाओं पर काम किया जाता था लेकिन अब ग्राम पंचायत के माध्यम से योजना सुनिश्चित की जाएगी और श्री राम जी के तहत उन्ही योजनाओं पर काम किया जाएगा।
मौके पर बाढ़ विधायक डाॅ सियाराम सिंह, प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा, आरएलएम जिलाध्यक्ष पंकज, हम जिलाध्यक्ष धनंजय मांझी, जदयू के सेक्रेटरी राजीव रंजन पटेल समेत एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट- धनराज शर्मा, भाजपा बिहार प्रदेश मंत्री
शैलेंद्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष भाजपा




