सुरेंद्र यादव जैसे लोग जिस समाज का वोट लेते हैं उसी को गाली देते हैँ – नीरज कुमार!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

.जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के बयान परपलटवार किया है।

नीरज कुमार उन्होंने कहा कि जाड़ा में दिमाग का सिकुड़न हो गया होगा, जो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा कि ये लोग समाजवादी के नाम पर परिवारवादी हैं और जिस समाज का वोट लेते हैं, उसी को गाली देते हैं।

नीरज कुमार ने आगे कहा कि ये बेचैनी इस बात को बताती है कि राष्ट्रीय जनता दल का जनाधार लगातार टूट रहा है। उन्होंने आरजेडी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे अपने विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें डर है कि कहीं उनके साथ भेदभाव तो नहीं होगा [7]।

नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव का बयान उनकी पार्टी की आंतरिक स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ये लोग अपने घर में ही घिर गए हैं और अब बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है।

इस बयानबाजी के बीच बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। देखना होगा कि आगे क्या होता है।

Join us on: