धूमधाम से मनी रामशरण बाबू की 91वीं जयंती, विशिष्ट जनों किया नमन!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

अधिवक्ता व समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला!

मुजफ्फरपुर :- जिले के सिविल कोर्ट परिसर स्थित एडवोकेट्स एसोसिएशन के सभागार में वरीय अधिवक्ता स्मृति-शेष रामशरण सिंह की 91वीं जयंती खूब धूमधाम से मनाई गई। अधिवक्ता व समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही ने कहा कि रामशरण बाबू बहु-आयामी प्रतिभा के व्यक्ति थे। उनके जीवन से सभी लोगों को सीख लेने की जरुरत है। वहीं मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने कहा कि रामशरण बाबू बिहार के अधिवक्ता समाज के सिरमौर थे, जिनका नाम लोग बहुत ही आदर के साथ लेते है। उनका व्यक्तित्व व कृतित्व काफी विराट है। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट में जब भी कोई क्रिमिनल का केस फँसता था तो वहाँ पर रामशरण बाबू को याद किया जाता था। रामशरण बाबू को बिहार के सभी अधिवक्ता काफी सम्मान से याद करते हैं। एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में केक काटकर व उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका जन्मदिन मनाया गया। मौके पर वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा, संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार लाल, राकेश कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, संघ के पूर्व महासचिव राजीव रंजन, राजू रंजन, ललित कुमार, सोनू पाण्डेय, कबीर राज, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मो. एहसान, अजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता एवं समाजसेवी मौजूद थे।

Join us on: