रिपोर्ट- अनमोल कुमार
पटना।राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दो दिनों से अचानक शीतलहर से जनजीवन ठहर गया है। शुक्रवार को पूरे बिहार में सरकार ने भीषण ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में पटना जिला प्रशासन ने राजधानी समेत पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को डीएम पटना द्वारा बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन पटना के तत्वावधान में अंचलों व नगर क्षेत्रों में 104 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।वहीं 26 स्थानों पर रैन बसेरों व आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अभी तक लगभग 6,755 व्यक्तियों द्वारा आश्रय लिया गया है। जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण करने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारियों सहित वरीय पदाधिकारियों को नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। आम जनता से अपील है कि शीतलहर-पाला के संबंध में सरकार द्वारा निर्गत एडवायजरी का अनुपालन करें। आवश्यकतानुसार जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, पटना (दूरभाष संख्या 0612-2210118 पर आपदा प्रबंधन विभाग के टॉल-फ्री नंबर 1070 या स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन 104 पर संपर्क किया जा सकता है।




