रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
किसान के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करेगा सीपीआई (एम) सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह
मधुबनी जिले के जयनगर स्थित किसान ट्रेडर्स भेलवा चौक खाद विक्रेता द्वारा किसान आतिश कुमार यादव को भारत डी ए पी 18 – 46 – 0 दिया गया। किसान द्वारा बिल कि मांग करने पर बिल नहीं दिया गया और बताया गया कि मोबाईल पर मैसेज चला जाएगा।
किसान जब अपने घर पहुंचे तो मोबाईल पर मैसेज प्राप्त हुआ। जिस में किसान द्वारा लिए गए उर्वरक के बदले में 20-20-13 एन. पी. के. का बिल दे दिया। जब की भारत डीएपी का सरकारी दर 1350 रुपये प्रति बैग है। वही यूरिया का प्रति बैग 266 रुपये है।
किसान आतिश कुमार यादव ने एक बैंग भारत डी ए पी एवं एक यूरिया का बैग खरीद की जिसका मूल्य-1350+266 = 1616 रुपया होता है। जबकि हमारे किसान भाई से ऑनलाइन पेमेंट 2150 रुपये लेलिया गया है।
पूर्व में भी एक उर्वरक विक्रेता द्वारा किसान के साथ इस तरह का धोखाधड़ी किया गया था जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा पैसे वापस करवा कर मामले का रफा दफा किया जा चुका है। लेकिन पदाधिकारी द्वारा समुचित कार्रवाई न होने से आज किसान को उर्वरक विक्रेता द्वारा जानबूझकर धोखा दिया जा रहा है।
सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि ने उर्वरक निगरानी समिति जयनगर की बैठक में इस तरह के गरबरी होने की सम्भावना व्यक्त की थी पदाधिकारी ने आश्वस्त किया था गरबरी होने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। गरबरी की सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी को मोबाईल पर सूचना दे दी गई है।ऐ जिस पर समुचित कार्रवाई नहीं होती है तो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी जयनगर सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि आंदोलन के लिये बाध्य होगा उसकी सारी जबाब देह उर्वरक निगरानी समिति के सभी पदाधिकारी होगे।




