रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना सिटी अधिवक्ता संघ ने नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा, संजय गुप्ता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा। नंदकिशोर यादव ने अधिवक्ताओं के लिए गंगा सेतु के नीचे बैठने की समस्या का मुद्दा उठाया और रत्नेश कुशवाहा से पहल करने की अपील की। संजय गुप्ता ने कहा कि वे अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं का समाधान करेंगे।
इस अवसर पर पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू, पटना जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, महासचिव अरविंद मऊआर, कोषाध्यक्ष कमलेश प्रसाद भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिवक्ता धनुषधारी सिंह, संजीव आनंद, देवानंद तिवारी, उज्जवल सागर, अशोक कुमार, नीलम कुमारी, सरोज कुमारी, मधु कुमारी, प्रवीण कुमार, अजय साह, संतु कुमार सहित कई अधिवक्ता शामिल हुए।




