समस्तीपुर – सौर ऊर्जा प्रशिक्षण प्राप्त कर बनें कुशल उद्यमी – एस डी एम

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

समस्तीपुर।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान,भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सौर ऊर्जा प्रशिक्षण के पूर्व आयोजित चयन समिति बैठक का आयोजन बलिराम भगत महाविद्यालय समस्तीपुर में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान,भारत सरकार द्वारा निःशुल्क कराया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओ की भागीदारी अपेक्षित है।निसबड एवं एम.एन.आर.ई. डिपार्टमेंट भारत सरकार द्वारा आयोजित सौर ऊर्जा प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी कुशल उद्यमी बनेंगे।उन्होंने कहा कि समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया जाएगा। ताकि कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण बनाने में सहयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि निसबड की टीम को सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिलेगा।मौके पर निसबड के कॉर्डिनेटर दीपक कुमार,नरेश साहू एवं प्रशिक्षक अमित कुमार वर्मा ने सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में लगभग दो सौ लोगों ने भाग लिया।आगत अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर विकास कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बलिराम भगत महाविद्यालय समस्तीपुर के प्रिंसिपल ने किया।मौके पर नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के राज्य प्रशिक्षक अधिवक्ता डॉ संजय कुमार तिवारी ,गजेंद्र कुमार,आदि मौजूद थे।

Join us on: