रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार/मुजफ्फरपुर
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा ऑटो ई-रिक्शा तिपहिया वाहन के ट्रायल रन का मुजफ्फरपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। शहरी यातायात व्यवस्था तथा आवागमन को सुचारू सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने की दिशा में जिलाधिकारी का एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस नई व्यवस्था के तहत 4800 ऑटो ई- रिक्शा तिपहिया वाहन का कलर कोडिंग किया गया है जिसमें 4200 वाहन का कोडिंग कर रूट का निर्धारण किया गया है तथा 600 वाहन का ह्वाइट रंग में कलर कर फ्री जोन में रखा गया है। अर्थात 600 वाहन को रिजर्व रखा गया है।
पूरे शहर को 4 जोन में विभक्त कर , 20 रूट का निर्धारण किया गया है। दो सप्ताह तक इस कार्य को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। जनवरी के प्रथम सप्ताह से उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी है तथा लगातार मॉनिटरिंग कर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री कोटा किरण, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री तुषार कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री कुमार सत्येंद्र, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित कई अन्य अधिकारी एवं ऑटो रिक्शा संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बाइट:-




