रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ
सांस्कृतिक कार्यक्रम का सदस्य, बिहार विधान परिषद, श्री घनश्याम ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष, बिंदु गुलाब यादव, पुलिस अधीक्षक, योगेन्द्र कुमार एवं डीडीसी सुमन कुमार साह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ
स्थानीय कलाकारों की मैथिली गीतों की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक
ख्याति प्राप्त गायिका जसलीन मथारू की प्रस्तुति ने दर्शकों को झुमाया
हास्य कलाकार अभिषेक तिवारी के फुहारों पर लोट-पोट होते रहे दर्शक
53 वां जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ देर शाम माननीय सदस्य, विधान परिषद, घनश्याम ठाकुर, अध्यक्ष, जिला परिषद, बिंदु गुलाब यादव तथा पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार एवं डीडीसी सुमन प्रसाद साह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदस्य, विधान परिषद, घनश्याम ठाकुर ने कहा कि
सभी के सहयोग से मधुबनी जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। न्याय के साथ विकास की यात्रा में बढ़ते बिहार के साथ कदम से कदम मिलाकर मधुबनी जिला भी चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला स्थापना दिवस का थीम “स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी है” अतः हम सभी को मिलजुल कर मधुबनी क स्वच्छ भी स्वस्थ भी और सुंदर मधुबनी बनाना है। इसके लिए हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं डीडीसी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्थापना दिवस पर संपूर्ण मधुबनी वासियों को बधाई भी दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत मिथिला के प्रसिद्ध गायक कुंज बिहारी के द्वारा “जय-जय भैरवि, असुर भयाउनी” की प्रस्तुति देकर किया गया।
पुनः जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के सफल प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के द्वारा मैथिली झिझियां गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभिषेक तिवारी के हास्य-व्यंग्य से दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोट होते रहे।
मोहन राठौर के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति से दर्शक काफी प्रफुल्लित दिखे।
प्रसिद्व गायिका जसलिन मथारू के नृत्य एवं संगीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। दर्शक तालियां बजाकर गायिका का हौसला अफजाई करते रहे।
कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय कलाकार रानी झा के मैथिली गीतों की प्रस्तुति के साथ हुआ।
सभी कलाकारों का जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा पाग-दोपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, जिला परिषद, अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, डीडीसी, सुमन प्रसाद, अपर समाहर्ता(आपदा), संतोष कुमार, नगर आयुक्त, उमेश कुमार भारती, एसडीएम, सदर मधुबनी, चंदन कुमार झा,उपनिदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।




