रिपोर्ट- राजीव कुमार झा!
लगभग 50 वर्षीय महिला जो अपने को हरियाणा प्रदेश स्थित सिरसा की रहनेवाली बता रही हैं।
जो भटक कर चार पांच दिन से बिहार राज्य अन्तर्गत मधुबनी जिले के अरेरा थाना स्थित कपसिया गांव में दरभंगा जयनगर एन एच 527 बी के बगल में बजरंगबली मंदिर पर रह रही है। लगता है महिला की मानसिक स्थिति थोड़ा खराब है। वे बहुत कुछ बता पाने में सक्षम नही है, उन्होंने अपना नाम संगीता, पति का नाम कूण्डन और पत्नी के पिता का नाम मनफूल बता रही हैं। महिला के द्वारा बताया गया है कि उन्हे बच्चे नही है। घर में वे दोनों पति-पत्नी रहा करती थी। जो घर से भटक कर यहां आ पहुंची है।
महिला काफी परेशान और घर जाने को लेकर बैचेन नजर आ रही है।
आप सभी से आग्रह है महिला को अपने पति से मिलने एवं सुरक्षीत घर पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान कर मानविय संवेदना का परिचय दें। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी महिला को घर पहुंचाने को लेकर पहल करने का कृपा किया जाय।




