बेगूसराय- डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से की गई मंडल कारा में छापेमारी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

आज दिनांक 29.11.2025 को जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री मनीष द्वारा संयुक्त रूप से बेगूसराय मंडलकारा में छापेमारी की गई।

मौके पर नगर आयुक्त नगर निगम, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेगूसराय सहित अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की पूरी टीम मौजूद थी।

इस दौरान मंडलकारा के सभी पुरुष बंदी कक्ष, महिला कक्ष, कारा गोदाम, उच्च सुरक्षा कक्ष, कारा अस्पताल कक्ष, पाठशाला एवं कारा के अंदर संपूर्ण परिसर की छापेमारी की गई।
छापामारी के दौरान स्थिति सामान्य पायी गई।

Join us on:

और पढ़ें