:- रवि शंकर अमित!
ज़िला पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर ज़िले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ज़िले में साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लेकर परिवार नियोजन के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया।
सदर अस्पताल एवं विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन मेले भी लगाए गए हैं, जहाँ परामर्श, स्वास्थ्य जांच और पुरुष नसबंदी (एनएसवी) की निःशुल्क सुविधा दी गई।
सिविल सर्जन बेगूसराय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छोटे परिवार के महत्व के साथ-साथ पुरुष नसबंदी जैसी सुरक्षित, सरल और प्रभावी प्रक्रिया के बारे में जन-जन को सही जानकारी उपलब्ध कराना है।
ज़िला मुख्यालय से लेकर पंचायतों तक जागरूकता के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परिवार नियोजन का संदेश हर घर तक पहुँचे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौपालों का आयोजन कर स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा पुरुष नसबंदी से जुड़े भ्रमों को दूर किया जा रहा है। लोग खुलकर सवाल पूछ रहे हैं और विशेषज्ञ सरल भाषा में जानकारी देते हुए उन्हें परिवार नियोजन के महत्व से अवगत करा रहे हैं।




