सदर अस्पताल सुपौल में फैमिली प्लानिंग मेला का सफल आयोजन किया गया!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष चौहान

सुपौल :- पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर आज दिनांक 29.11.25 को सदर अस्पताल सुपौल में फैमिली प्लानिंग मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले में पुरुष नसबंदी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों को सही एवं वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अस्थायी प्रकार के परिवार नियोजन साधनों का वितरण किया गया। विशेषज्ञों ने पुरुष नसबंदी की सुरक्षा, सरल प्रक्रिया, इसके स्वास्थ्य लाभ, तथा परिवार के बेहतर भविष्य में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
ANM कॉलेज, सुखपूर की छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से पुरुष नसबंदी पर जागरूक किया गया |
इस मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ० ललन ठाकुर, डीपीएम बालकृष्ण, डीएस डॉ० विनय कुमार, आरपीएम दरभंगा नजमुल होदा, आदि अन्य कर्मियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जनता को जागरूक करते हुए बताया कि परिवार नियोजन सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन, आर्थिक स्थिरता और जिम्मेदार अभिभावक बनने का महत्वपूर्ण आधार है। उपस्थित पुरुषों को भरोसा दिलाया गया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, प्रभावी और सरल प्रक्रिया है, जिससे उन्‍हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य हानि नहीं होती।

Join us on:

और पढ़ें