रिपोर्ट- अमित कुमार
2025 में नई सरकार बनने के बाद गृह मंत्रालय संभालने वाले सम्राट चौधरी ने प्रदेश में शराब व अपराध गिरोहों पर नकेल कसने की घोषणा की थी। इसी क्रम में पटना सिटी डीएसपी गौरव कुमार स्कूलों का निरीक्षण करते हुए पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पहुंचे तो नशे के सामानों का ढेर देख कर चकित रह गए।
उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल ने शिकायत की है कि मनचले युवक लड़कियों पर टिप्पणियां करते हैं और स्कूल कर्मियों को धमकाते हैं, इसलिए वे कार्रवाई करने से डरते थे। दिन में मनचलों की मौजूदगी रहती है जबकि रात होते ही स्कूल परिसर ‘नशेबाजों का अड्डा’ बन जाता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की क्यूआरटी टीम अब स्कूल के खुलने और बन्द होने के समय गश्त पर रहेगी और ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व पर गम्भीर कार्यवाही की जाएगी।
गृह मंत्री सम्राट चौधरी सम्राट चौधरी ने भी स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 2000 स्कूटी व महिला पुलिस की तैनाती के निर्देश पहले ही दिए थे। इस घटना के बाद अब स्कूल परिसर में कड़ी सुरक्षा और पुलिस कार्रवाई की उम्मीद बढ़ गई है।




