रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
भारत-नेपाल सीमा पर तीन अलग-अलग अभियानों में कुल 693 लीटर नेपाल निर्मित शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिलें व 1 साइकिल जप्त
ऐंकर– मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने 23 एवं 24 नवम्बर 2025 को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तीन अलग-अलग सफल अभियानों में कुल 693 लीटर नेपाल निर्मित शराब जप्त की है। इन अभियान में 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया तथा 6 मोटरसाइकिलें और 1 साइकिल बरामद की गई।
ये तीनों अभियान जयनगर के कार्य क्षेत्र सीमा चौकी परसा, गंगौर व मधवापुर द्वारा पुलिस थाना हरलाखी एवं मधवापुर के सहयोग से चलाया गया।
एस एस बी एवं पुलिस के सहयोग से परसा क्षेत्र में चलाए गए पहले अभियान में नेपाल निर्मित सोफी शराब 54 लीटर,
एसी ब्लैक 3.42 लीटर, दो मोटरसाइकिल सहित चार तस्कर को पकड़ा गया। इन तस्करों को
रात्रि नाका के दौरान नेपाल से बोरों में शराब लेकर भारत की ओर दो बाइक पर आते समय पकड़ा गया।
गंगौर एस एस बी जवानों द्वारा चलाए गए दूसरे सफल अभियान में नेपाल से भारत आते 5 से 6 व्यक्ति को बोरी लेकर आते देखा। पिता करने पर बोली पटक कर तस्कर भागने लगा। जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया, जिस में एक नेपाली नागरिक पकड़ा गया। बांटी मौके का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहा। जबानों ने तस्कर द्वारा फेंके गए बोरे को कब्जे में लेकर तलाशी लेने पर 279 लीटर नेपाल निर्मित शराब बरामद किया।
तो वही मधबापूर एस एस बी एवं थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान तीन में सीमा स्तंभ 293–293/1 के निकट नाका लगाया गया, जहां तड़के 2 तस्कर, 4 बाइक व 1साइकिल सहित पकड़े गए। 8 बोरे में से 360 लीटर नेपाल निर्मित शराब बरामद हुई।
इस कार्रवाई को लेकर 48 वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, ने कहा है कि सीमा क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसबी की कार्रवाई लगातार प्रभावी ढंग से जारी है। पिछले 24 घंटों के भीतर तीन सफल अभियानों ने साबित किया है कि एसएसबी के जवान पूरी तत्परता से सीमा सुरक्षा में जुटे हैं।
तीनों अभियानों में बरामद नेपाल निर्मित शराब, मोटरसाइकिलें, साइकिल एवं गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थान मधवापुर व हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।




