पार्टी ने लगातार मेरी अनदेखी की, इसलिये दिया कांग्रेस से इस्तिफा- शकील अहमद!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

दूसरे दल में जाने का कोई इरादा नहीं है, कांग्रेस के लोगों को आगे भी सुझाव देते रहेंगे, दिल में पार्टी के लिए प्यार सदा बना रहेगा

ऐंकर– मधुबनी जिले के एक निजी होटल के सभागार में कांग्रेस पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता डॉक्टर शकील अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि पार्टी में उनकी सुनी नही गई। वही बिहार को लेकर बिना अनुभव रखने वाले को जवाबदेही दिया गया। हमने 40 वर्षों से पार्टी में रहकर पार्टी के लिए काम किया है। विधानसभा से चुनाव लड़ कर चार बार विधायक और चार बार लोकसभा का चुनाव लड़ कर दो बार जिता और दो बार हारा है। बिहार सरकार से लेकर केन्द्र में मंत्री रहा है। हमारे तीन पीढ़ियों ने पार्टी से जुड़े रहे। हमारे दादा जी शकुर अहमद, पिता गफुर अहमद और मैं पार्टी से जुड़े रहे। लेकिन पार्टी में रहकर हम जैसे पुराने लोगों को सुना नही जाता है। तो हमने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का घोषणा किया है। हम ना ही किसी दल में जा रहे हैं, ना ही जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के हित में अपने अनुभव से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराने का काम करते रहेंगे। हमने 31 हरलाखी के लिए बात किया था। 32 बेनीपंट्टी विधानसभा और जाले के लिए कोई बात ही नही किया। तो ऐसे में पार्टी में रहना उचित नही है। जब पार्टी में हम जैसे वरिष्ठ लोगों का सूना नहीं जाएगा , वही अनुभवहीन जो तीन महीने या छे महीने पहले पार्टी में आया उसे जवाबदेही देकर भेज दिया गया। जिसका नतीजा सामने है।

Join us on: