:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
बाढ़ अनुमंडल के दयाचक में एक युवक ने घरेलू विवाद में रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चालीसपुरवा गांव के निवासी मनीष कुमार दयाचक में किराए के मकान में रहते थे। वे बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे थे। वे सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहते थे।उनकी 6 महीने पहले अलीपुर गांव में शादी हुई थी। उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। उनकी पत्नी से मोबाइल पर शाम में काफी देर तक बातचीत हुई। मोबाइल पर ही पत्नी से किसी घरेलू बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद से वे तनाव में थे। उन्होंने शाम में खाना खाया और रूम अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। जब उनका एक रिश्तेदार रात में उनसे मिलने कमरे पर पहुंचा, तब कमरे में उसे पंखे से लटके देखा। मौके पर लोग तुरंत जमा हो गए और उसे किसी तरह नीचे उतारा। सभी परिजन रात में डेडबॉडी लेकर गांव चले गए। इसके बाद परिजन सुबह 8 बजे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।




