पुलिस कार्रवाई में 210 बोतल नेपाल निर्मित शराब,एक बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

पुलिस और शराब तस्करों के बिच तू डाल डाल तो मैं पात पात बाली खेल है जारी

पुलिस कार्रवाई में 210 बोतल नेपाल निर्मित शराब,एक बाइक के साथ शराब धंधेबाज गिरफ्तार

– मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर पुलिस के साथ शराब तस्करों का तू डाल डाल तो मैं पात पात बाली खेल है जारी। बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून लागू किए जाने के बाद से ऐसा एक भी दिन नहीं जिस दिन दर्जनों शराब कारोबारी को पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं गया हो। रोज शराब तस्कर पकड़े जा रहा है। हजारो लीटर शराब बरामद किया जा रहा है। तो ऐसे में ये कहना ग़लत नही होगा कि शराब बंदी कानून बनने के बाबजूद यहां दम तोड़ती दिखाई दे रही है। ऐसे ही एक पुलिस कार्रवाई करते हुए बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध नेपाल निर्मित शराब की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 210 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ एक बाइक व एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकैड़ गांव का मोहित दास के पुत्र रंजीत दास के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बासोपट्टी थाना एएसआई हीरा पंडित को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब लेकर क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाका बंदी करते हुए तस्कर का इंतजार करने लगा। इसी दौरान एक बाइक सवार को आते देखा गया जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली, जिस दौरान 210 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद की गई।
इस बाबत बासोपट्टी थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया है कि बरामद शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके नेटवर्क और सप्लाई लाइन का खुलासा किया जा सके। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मद्दनिषेद एवं शराबबंदी कानून के विभिन्न सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Join us on: