रिपोर्ट- अमित कुमार
राजीव प्रताप रूडी का बयान।
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छा माहौल है और नई सरकार नई चुनौतियों का स्वा गत है। यह नया दौर बिहार का एक स्वर्णिम काल होगा।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज शाम अमित शाह और नड्डा साहब का आगमन है और कल प्रधानमंत्री का आगमन होगा। यह एक ऐतिहासिक दिन होगा बिहार के लिए।
माहागठबंधन की तरफ से वोट चोरी का आरोप लगाने पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि एक हार के बाद भी अगर सबक न मिला हो तो आने वाले सभी राजनीतिक हार के लिए उनको तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अपना कार्य संपन्न कर दिया है और हारे हुए व्यक्ति कुछ भी बोल सकते हैं।
सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप नेता बनाए जाने पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अच्छी बात है, वे लोकप्रिय नेता हैं और यह स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 70% मतदान के साथ बिहार के लोगों ने जो नई सरकार चुनी है, यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रमाण है।



