महिषी विधानसभा सीट से आरजेडी के गौतम कृष्ण की जीत।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा जिले की महिषी विधानसभा सीट पर इस बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार गौतम कृष्ण ने जीत दर्ज की है। गौतम कृष्ण ने जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार गुंजेश्वर साह को 3,740 वोटों से हराया।गौतम कृष्ण को कुल 93,752 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुंजेश्वर साह को 90,012 वोट प्राप्त हुए। जीत के साथ ही गौतम कृष्ण ने महिषी सीट पर आरजेडी का परचम लहरा दिया।इस जीत को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वहीं, जेडीयू समर्थक हार के अंतर को लेकर समीक्षा में जुटे हैं। महिषी क्षेत्र में यह मुकाबला कड़ा माना जा रहा था,लेकिन अंतिम चरण में आरजेडी उम्मीदवार ने बढ़त बना ली।

Join us on: