बाढ़- पुलिस पर हमला कर शराबी को छुड़ा ले गये ग्रामीण, 3 महिला पुलिसकर्मी समेत 4 जख़्मी, गाड़ी में भी तोड़फोड़!

SHARE:

रिपोर्ट – रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

शराबी को पकड़ने गई मद्यनिषेध टीम पर हमला,दो शराबी को छुड़ाकर ले गए लोग, चार पुलिसकर्मी घायल, चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त!

बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत शराब के विरुद्ध कार्यवाई के दौरान मद्यनिषेध विभाग की टीम पर 14-15 लोगों ने हमला कर दिया जिससे तीन महिला पुलिसकर्मी और एक गृहरक्षक घायल हो गया। वहीं चार गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। स.अ.नि. पिकिं कुमारी के लिखित आवेदन पर अथमलगोला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला थाना क्षेत्र के गंजपर गांव का है जहां शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो ब्यक्ति को मद्यनिषेध की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर जाने लगी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। मामला तुरंत बिगड़ गया और स्थानीय 14-15 लोगों ने मिलकर मद्यनिषेध की टीम पर गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया और धराए दोनो ब्यक्ति को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चला गया। वहीं पथराव में मद्यनिषेध टीम की निधि प्रिया, निगम कुमारी, कविता कुमारी और गृहरक्षक सतेंद्र पासवान घायल हो गया वहीं चार गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले को लेकर पुलिस ने एक ब्यक्ति सुखदेव राय को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
मद्यनिषेध थाना अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने हमारे संवाददाता को फोन पर बताया कि रोज की भांति टीम गश्त कर रही थी और शराब पीकर हंगामा करने की जानकारी मिली जिसपर कार्यवाई की गई, 14-15 लोगों ने हमला कर दिया जिससे चार गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया।

Join us on: