बिहार की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान कर सरकार के खिलाफ वोट किया है, 18 को लूंगा शपथ – तेजस्वी!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

तेजस्वी यादव उन्होंने कहा कि 72 लाख ज्यादा लोगों ने इस बार मतदान किया है, जो सरकार को बदलने के लिए है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल अधिकारियों के दबाव में लाया गया है और यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है ¹।

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की भारी जीत होने जा रही है और वे काउंटिंग स्लो कराने की प्रक्रिया का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बेइमानी नहीं होने देंगे और जो कुर्बानी देनी हो देंगे। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो महिलाओं को 30,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी, और पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा।

Join us on: