मधुबनी- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने हरलाखी और खजौली विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

शनिवार को सीएम नीतीश कुमार मधुबनी जिले के हरलाखी और खजौली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। सीएम के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे। खजौली विस के सिमराढ़ी में सीएम नीतीश ने प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद के लिए रोड शो किया। उसके बाद हरलाखी विस के गंगौर गांव पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का गर्मजोशी से स्वागत किया। निश्चय रथ नाम के वैनिटी वैन में सवार सीएम नीतीश के गाड़ी से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं का जमकर स्वागत किया। एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक सुधांशु शेखर हाथ मे पाग व दोपटा लेकर सीएम के निश्चय रथ के बाहर खड़े थे। सीएम के उतरते ही प्रत्याशी हाथ मे पाग दोपटा लेकर जैसे ही आगे बढ़े सीएम ने सादगी दिखाते हुए उनके हाथ से पाग व दोपटा अपने हाथों में लेकर प्रत्याशी को ही पहना दिया और उन्हें अपने साथ लेकर पैदल रोड शो किया। गंगौर में करीब 7 मिनट तक सीएम नीतीश ने प्रत्याशी को अपने साथ लेकर पैदल रोड शो करते हुए लोगों का अभिवादन किया और हाथ उठाकर अपने प्रत्यशी के लिए लोगों से समर्थन मांगा। उसके बाद सीएम अपने काफिला के साथ आए एक कार में सवार होकर आगे बढ़ गए।
रोड शो के दौरान सीएम नीतीश को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग गंगौर गांव पहुंचे। एनएच 227 सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर लोग सीएम के इंतजार में घंटों खड़े रहें। दरअसल सीएम के सुबह दस बजे आने की संभावना थी और गंगौर गांव स्थित नंदलाल महावीर +2 उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा भी होनी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से सभा स्थगित कर कार्यक्रम को रोड शो में परिवर्तित कर दिया गया।
सीएम के परिवर्तित रोड शो कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही लोग सभा स्थल से निकल कर सड़क किनारे काफी दूरी में कतारबद्ध होकर खड़े हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के अलावा कई सुरक्षा एजेंसियां सड़क पर तैनात किए गए थे। सड़क के दोनों ओर रस्सियों के सहारे सुरक्षा कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे। सुरक्षा व्यवस्था में बेनीपट्टी एसडीएम शारंग पानि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, हरलाखी बीडीओ रविशंकर पटेल, सीओ रीना कुमारी, हरलाखी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन समेत दर्जनों पुलिस कर्मी और अर्द्धसैनिक बल तैनात थे।

Join us on: