:- शंखनाद डेस्क!
ब्रेकिंग:- दुलारचंद हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन पटना के ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग, बाढ़ एसडीएम चंदन कुमार, बाढ़ ASP राकेश कुमार का तत्काल प्रभाव से तबादला, वहीं एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह, भदौर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और घोसवरी थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार को किया गया निलंबित। पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में तैनात IAS आशीष कुमार को बाढ़ के नये एसडीएम का मिला पदभार, जबकी ASP राकेश कुमार की जगह सिआईडी में तैनात आनंद कुमार को एसडीपीओ 1 की कमान, वहीं निलंबित एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह की जगह एंटी टेररिस्ट स्क्वाड में तैनात आशीष कुमार श्रीवास्तव को एसडीपीओ 2 की दी गई कमान,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के लिये विभाग से अधिकारीयों के नाम चुनाव आयोग ने माँगे, वहीं चुनाव आयोग ने निलंबित व स्थानांतरित किए गए अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के भी सख्त आदेश जारी कर दिए हैं!





