संवाददाता :- विकास कुमार!
राजद नेता तेजस्वी यादव के सहयोगी पार्टी IIP पार्टी के सहरसा विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार आईपी गुप्ता का विवादित बयान…अगर यादव लाठी मारे तो या राजपूत, भूमिहार, कोढ़ी, कुर्मी, अन्य दबंग जाति मारे तो मार खाते रहो, अगर तुम्हारे हाथ में लाठी नहीं है तो उसकी गर्दन में अपनी दाँतों को फसा दो तबतक दाँतों को फंसाये रखना जब तक उसकी गर्दन ना कट जाय…ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल.
बिहार विधानसभा चुनाव में राज़द महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव के सहयोगी पार्टी IIP पार्टी से सहरसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आईपी गुप्ता का विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोई कार्यक्रम में कार्यकताओं को संबोधित करते हुए बयान में आईपी गुप्ता ने कहा कि तुमको अगर यादव लाठी मारे तो या राजपूत, भूमिहार, कोढ़ी, कुर्मी अन्य दबंग जाति मारे तो मार खाते रहना अगर तुम्हारे हाथ में कोई भी चीज़ नहीं हो तो मारने वाले के गले में अपनी दांत फसा कर उसकी गर्दन काट लो. इस बयान ने सियासी चर्चा छेड़ दी है.
बिहार के सहरसा से महागठबंधन के प्रत्याशी और इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जो सियासत और समाज दोनों में तीखी प्रतिक्रियाओं का कारण बन सकती है. कार्यक्रम में उन्होंने अलग‑अलग जातियों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर यादव या कोई और लाठी मारता है तो विरोध में ‘गला में दांत फंसा कर मार दो’. इस तरह की उकसाने वाली बात का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है. चुनाव के समय में इस तरह के बयान सहरसा जैसे संवेदनशील इलाकों में नेताओं के सार्वजनिक बयानों का व्यापक प्रभाव रहता है और साम्प्रदायिक या जातिगत भावनाओं को भड़काने वाले वाक्यों से नजदीकी इलाके में सार्वजनिक शांति भंग होने का खतरा रहता है.
इस तरह के बयानों की तत्काल जिला प्रशासन जाँच कर उचित कार्रवाई करें.
NOTE…इस वायरल वीडियो की न्यूज चैनल पुष्टि नहीं करता है.