रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
नगर थाना क्षेत्र के महावीर काँलौनी में दो वर्ष से निलंबित मनरेगा कर्मि को गोली मार कर हत्या मामले में एस पी ने दी जानकारी
बीती रात करीब 12:30 बजे मधुबनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर कॉलोनी में 01 व्यक्ति को गोली मारकर हत्या मामले को लेकर एस पी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया है कि गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति उपरांत नगर थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें। जांच के क्रम में मृतक की पहचान मोहम्मद रियाज, उम्र करीब 42 वर्ष, पिता फहीम अख्तर, घर बासोपट्टी, थाना बासोपट्टी के रूप में की गई हैं। मृतक मधवापुर ब्लॉक में मनरेगा, रोजगार सहायक पद पर कार्यरत था, जो बीते 2 वर्ष से निलंबित थे। मृतक रात्रि में बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात अपराधी के द्वारा उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक मधुबनी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01, के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश के तहत की गई हत्या होना प्रतीत हुआ हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सोप दिया। वही एफ एस एल एवं डी आई यू की टीम को जांच के लिए घटना स्थल पर बुलाया गया। पुलिस द्वारा घटना के सभी आपेक्षित बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं। रात्रि गश्ती पदाधिकारी, पी०टी०सी० मृत्युंजय कुमार को गश्ती प्रभावी ढंग से नही करने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया हैं। आस-पास के सी सी टी भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिवार के द्वारा कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किये गये हैं। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। हत्या में संलिप्तता को लेकर मृतक के समकक्ष कुछ कर्मीयों का संलिप्तता हत्या में होने की बात बताई जा रही है।