महागठबंधन पहले ही मान चुकी है हार, इसलिये अबतक सीटों पर सहमति नहीं बनी – नित्यानंद राय!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी हार मान चुके हैं और अभी तक अपने उम्मीदवारों का चयन भी नहीं कर पाए हैं। जबकि एनडीए के प्रत्याशी जीत का आशीर्वाद लेकर मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का बिहार चुनाव अद्वितीय होगा और एनडीए दिवाली से पहले ही दिवाली मना देगी। नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी ¹।

नित्यानंद राय ने महागठबंधन की घोषणाओं पर भी हमला बोला और कहा कि ये सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन के पास न तो नेतृत्व की स्पष्टता है और न ही विकास की ठोस योजना। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम में पड़ने वाली नहीं है और एनडीए को ही चुनने का मन बना चुकी है।

Join us on: