रिपोर्ट – अमित कुमार!
देवेंद्र फडणवीस का बयान।
देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने पर तंज कसते हुए। कहा कि उनके आने या न आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अनुपस्थिति का कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि बिहार की जनता एनडीए के साथ है।
वहीं, तेजस्वी यादव के ‘हर घर नौकरी’ के वादे पर देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने कोई गलत वादा नहीं किया है। महाराष्ट्र में हमारी सरकार निवेश को बढ़ावा दे रही है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भी एनडीए की सरकार बनने पर इसी तरह के प्रयास किए जाएंगे और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
फडणवीस ने कहा, “हमने वादा किया है कि हम युवाओं को रोजगार देंगे और इसके लिए हम काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर बिहार में विकास की गति और तेज होगी और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे।