:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
बाढ़ विधानसभा में राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया को टिकट मिलने के विरोध में राजद जिलाध्यक्ष नमिता नीरज समेत बाढ़ विधानसभा के कई पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया कि बाढ़ विधानसभा से कैंडिडेट के चयन में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई। वहीं तेजस्वी ने कहा था कि जिलाध्यक्ष की सहमति के बिना एक भी कैंडिडेट तय नहीं किया जाएगा। अगर टिकट किसी साफ सुथरी छवि वाले को दिया जाता, इतना ही नहीं एक बाहुबली की छवि रखने वाले व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है, जिसका आपराधिक रिकार्ड रहा है। राष्ट्रीय जनता दल में महिलाओं की उपेक्षा की जाती है। उन्होंने बाढ़ में राजद संगठन के विस्तार में काफी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने एक एक कार्यकर्ता को संगठित कर पार्टी को मजबूत किया। आज राजद ने एक ऐसे आपराधिक छवि के व्यक्ति को टिकट दे दिया है