फतुहा में अल्ट्राटेक सीमेंट की वाहन पर फायरिंग करने वाले मामले का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार, हथियार बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट: अंकित त्रिपाठी

(पटना/फतुहा): बिहार के पटना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कुछ दिनों पूर्व 8 अक्टूबर को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के कर्मचारी जब कंपनी के वाहन से जा रहे थे तो दबंगई करते हुए कुछ लोगों ने वाहन पर फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिए थे। घटना की जानकारी मिलते ही इस मामले में पुलिस ने कांड दर्ज किया था। कांड की गंभीरता को देखते पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के निर्देशन में एक टीम गठित की गई थी जिसमें एसडीपीओ-1 अवधेश कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस ने जब तकनीकी एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मन्नु कुमार, नदी थाना का धर्मेंद्र कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र का कुंदन एवं एक विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 6 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। पुरे मामले में घटना का मुख्य कारण ज्यादा से ज्यादा सीमेंट लोड कर शेयर पाने के लिए कर्मियों में भय व्याप्त करना था। पुरे घटना का उद्भेदन करते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी साझा की। एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण एसपी के निर्देशन में पुरे मामले का पर्दाफाश हुआ है। मन्नु कुमार के निर्देशन में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

: बाइट: कार्तिकेय शर्मा (एसएसपी पटना)

Join us on: