मधुबनी-ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारी बहुमत से बिहार में पुनः बनेगी एनडीए की सरकार:- केशव प्रसाद मौर्य!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा से जयनगर में एनडीए प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद के नामांकन सभा में कार्यकर्ताओं आम जनो की उमड़ी भीड़।

बिहार में सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर चौमुखी विकास के साथ ही ऐतिहासिक कार्य किए हैं और विकास कार्य जारी है। बिहार में एनडीए सरकार ने क्षेत्र में विकास कार्यों के तहत एयरपोर्ट ,सड़को का जाल बिछा कमला बराज निर्माण हो रहा है , जीवछ लिंक, ऑवर ब्रिज का निर्माण, अस्पतालों का विकास, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और महिला सशक्तिकरण जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
सबका साथ, सबका विकास की भावना के तहत जो विकास हुआ है, उसे वोट के माध्यम से आभार प्रकट करते हुए और आगे बढ़ाना है। एनडीए की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई है, और अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि वह दौर दोबारा वापस न आए।
मौके पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय सिंह गंगवार, बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी , पूर्व विधायक रामदेव महतो, शंकर झा, फुले भंडारी, भोगेन्द्र ठाकुर, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,  प्रमीला पूर्वे, हरिचंद्र शर्मा सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

Join us on: