बेगूसराय- मटिहानी से जेडीयु के सिटिंग MLA राजकुमार सिंह ने पर्चा भरते ही दिया बोगो सिंह को जबाब!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!

बेगूसराय में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में आज बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी राज कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस नामांकन के दौरान अनुमंडल के बाहर समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी और नारेबाजी के साथ माहौल चुनावी रंग में रंग गया। काफी संख्या में जुलूस निकल गई। हालांकि इस मौके पर एनडीए के कार्यकर्ता में काफी खुशी देखने को मिला।वही जेडीयू के प्रत्याशी राज कुमार सिंह ने कहा कि आज हम अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया है कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार और साथ ही साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनने जा रहे हैं। इस दौरान राजकुमार सिंह ने कहा है कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में विकास काफी हुआ है। मटियानी की जनता विकास पर वोट देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जो काम बचा हुआ है इस बार जीत कर जाएंगे वह भी काम मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे।
बाइट- राज कुमार सिंह जेडीयू प्रत्याशी

Join us on: