रिपोर्ट- बिकास कुमार!
महिषी विधान सभा सीट से वर्तमान विधायक गुंजेश्वर साह पुन: टिकट दिये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्यक्त किया है।बुधवार को सिंबल लेकर वापस लौट रहें गुंजेश्वर साह का बलुआहा चौक पर भव्य स्वागत किया गया।श्री साह नें कहा कि लगातार चौथी बार मुझपर जो विश्वास व्यक्त किया है।उसके लिए मै जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभार व्यक्त करता हूं।साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि विगत वर्ष में एनडीए द्वारा जो विकास किया गया है।उसकी रफ्तार को कम नही होने देगें।मुझपर जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है ।उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेगें।उन्होने कहा कि महिषी विधान सभा क्षेत्र में प्रसिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जा रहा है वही मिथिला के प्रकांड विद्वान मंडन मिश्र धाम को भी विकसित किया जा रहा है।इस अवसर पर बड़ी संख्या मे मौजूद समर्थकों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।ज्ञात हो कि
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि में मात्र दो दिन शेष बचें है।एनडीए द्वारा सहरसा,सोनवर्षा महिषी में उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी गई है जबकि महागठबंधन दलों के प्रत्याशी तय नही होने पर कार्यकर्ता हताश व निराश है।