रिपोर्ट- मिथुन कुमार
: बिहार शरीफ विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर सुनील के नामांकन सभा में शिरकत करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिहार शरीफ पहुंचे। जहां उन्होंने किसान कॉलेज में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित किया इस दौरान दिल्ली की सांसद कमलजीत सेहरावत विधायक संदीप सेहरावत सांसद कौशलेंद्र कुमार मौजूद रहे। नामांकन सभा को संबोधित करने के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लालू परिवार को लेकर आक्रामक दिखाई दी। उन्होंने कहा कि जो अपने परिवार को नहीं संभाल सका वह भला बिहार की करोड़ों जनता को कैसे संभालेगा। बिहार में चुनावी माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। नेता एक के बाद एक तीखे बयान देकर माहौल को और धार दे रहे हैं। इसी क्रम में एनडीए की ओर से बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा गया कि बिहार में एक महायज्ञ चल रहा है जिसमें हम सबको अपनी आहुति देनी पड़ेगी। बिहार में एनडीए सरकार की जीत ही एक नए सवेरे की शुरुआत होगी। यह जीत नया उजाला लेकर आएगी क्योंकि अब लालटेन में न तो केरोसिन बचा है और न पेट्रोल।अब लालटेन में उजाला नहीं रहा। यह एलईडी का जमाना है और यह एलईडी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बिहार में जला सकते हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि इस बार छठपूजा का त्योहार केवल बिहार में नहीं बल्कि दिल्ली में भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। दिल्ली सरकार ने यमुना घाटों पर एक महीने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूरी व्यवस्था सजावट, सुरक्षा और साफ-सफाई दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर करवा रही है ताकि बिहार के लोग इस बार दिल्ली में ही छठ महापर्व पारंपरिक तरीके से मना सकें।
बाइट।रेखा गुप्ता सीएम दिल्ली
मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा