समस्तीपुर- फ्रॉड के शिकार पीड़ितों को साइबर थाना ने वापस कराया राशि!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

समस्तीपुर आवेदक तिलकेश्वर राय पिता स्व गोना राय, साकिन ढरहा, थाना रोसड़ा, जिला समस्तीपुर के साथ राशि 50,001 रूपया का धोखाधड़ी हुआ था, जिस संदर्भ में आवेदक ने National Cyber Crime Helpline Number (1930) पर कॉल कर शिकायत दर्ज किया गया था, जिसका शिकायत संख्या 30509250059719 है। साईबर थाना समस्तीपुर द्वारा जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 11.10.2025 को राशि 50,001 रूपया वापस कराया गया है। एक अन्य मामलों में आवेदक दीपक कुमार, पिता दिलीप साह, साकिन मरीचा, थाना हलई, जिला समस्तीपुर के साथ राशि 15000 रूपया का धोखाधड़ी हुआ था, जिस संदर्भ में आवेदक ने National Cyber Crime Helpline Number (1930) पर कॉल कर शिकायत दर्ज किया गया था, जिसका शिकायत संख्या 30509250058548 है। साईबर थाना समस्तीपुर द्वारा जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 11.10.2025 को राशि 15000 रूपया वापस कराया गया है। एक अन्य मामलों में अरविंद भगत, पिता स्व अशर्फी भगत, साकिन काठिया वार्ड संख्या 03, थाना बंगरा, जिला समस्तीपुर के साथ राशि 12000 रूपया का धोखाधड़ी हुआ था, जिस संदर्भ में आवेदक ने National Cyber Crime Helpline Number (1930) पर कॉल कर शिकायत दर्ज किया गया था, जिसका शिकायत संख्या 30509250064482 है। साईबर थाना समस्तीपुर द्वारा जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 11.10.2025 को राशि 12000 रूपया वापस कराया गया है। समस्तीपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी तरह के साइबर फ्रॉड होने के उपरांत National Cyber Crime Helpline के Tollfree Number (1930) पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

Join us on: