दरभंगा संवाददाता लक्ष्मण कुमार!
लहेरियासराय (दरभंगा/समस्तीपुर) : लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में शनिवार की सुबह किशोर भरत दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक भरत दास, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी के एक मामले में सुधार गृह में बंद था।
जानकारी के अनुसार, सुबह उसे सुधार गृह के शौचालय में फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिला magistrate कौशल कुमार और एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि किशोर की मौत आत्महत्या है या हत्या। इस गंभीर घटना के मद्देनजर प्रशासन ने सुधार गृह के कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम डीएमसीएच भेजा गया है।
इस घटना ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
अनीता देवी, मृतक की चाची ने कहा कि हम मानते हैं कि हमारे भतीजे की हत्या हुई है। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
विकास कुमार, SDM सदर ने कहा कि प्राथमिक दृष्टि में यह आत्महत्या लग रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। न्यायिक समिति द्वारा भी सुधार गृह में हुई आत्महत्या की जांच का आश्वासन दिया गया है।”
सूचना के अनुसार, मृतक के परिजनों ने दरभंगा-समस्तीपुर सड़क को सुधार गृह के सामने जाम कर हंगामा किया और न्याय की मांग की।
यह मामला जिले में बाल सुधार गृह की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
बाइट:- विकास कुमार, SDM सदर
अनीता देवी, मृतक की चाची