मधुबनी- तीन बाइक पर सवार पांच उचक्कों को पुलिस ने हथियार एवं ब्राउन सुगर के साथ किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिला के राजनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सशस्त्र बल के सहयोग से 05 अपराधियों को हथियार एवं ब्राउन सुगर के साथ पकडने में सफलता हासिल किया है। पकड़े गए अपराधियों का पहचान मोहम्मद नियाज़ अहमद, चंदन कुमार, शिवम राज, भोला कुमार एवं अनिल कुमार सिंह के रूप में किया गया है। इस संबंध में मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है की गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 05 जिंदा गोली, 16 हजार 100 सौ रूपए नगद, 03 बाइक एवं 90 ग्राम ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ बरामद किया गया है। जिसे विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही गेग के अन्य फरार संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वही राजनगर थाना में मामला दर्ज कर सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

Join us on: