:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
बेगूसराय से इस वक्त की एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है — जहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल गांव का बताया जा रहा है।मृतक युवक की पहचान अर्जुन यादव के पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही नरेश कुमार अपने तीन-चार दोस्तों के साथ पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि जब नरेश डूबने लगा तो उसके साथी घबरा गए और वहां से भाग गए। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।कुछ ही देर बाद नारथ का शव उसी पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया। वो बच्चे पानी में नहाने गए थे। पैर फिसल गया तो नीचे चला गया। जब तक लोग पहुंचे, बहुत देर हो चुकी थी।घटना की जानकारी मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।इस हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।