:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
एक ही रात में शहर के 4 घरों से लाखों की चोरी
बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है — जहां एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मामला नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ले का बताया जा रहा है। आपको बताते चले कि बेगूसराय के मीरगंज मोहल्ले में बीती रात चोरों ने तांडव मचा दिया। एक ही रात में चार घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, कीमती मोबाइल और नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल मिलाकर करीब 6 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है।गृहस्वामी सुधीर कुमार ने बताया कि चोरों ने पहले तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, इसके बाद उनके घर का ताला तोड़कर तीन से चार लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।इस दौरान गृहस्वामी सचिन कुमार ने बताया है कि रात में हम सब घर के अंदर सो रहे थे। तभी चोर अंदर घुस गए और कीमती जेवर, मोबाइल और नगद पैसे लेकर फरार हो गए। हमने सुबह उठकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इलाके के लोगों में पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं और वे जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। चोरी की इस वारदात के बाद मीरगंज मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाइट- ललितकला देवी,गृहस्वामी महिला
बाइट-सचिन कुमार, गृहस्वामी