पंकज कुमार जहानाबाद ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, जहानाबाद अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार तथा वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति के अध्यक्षता में जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण (Hand on Training) आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा निर्वाचन कार्यों में जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की भूमिका और निर्वाचन आयोग के निदेशों का विस्तार से जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण सह निदेशक, एन. ई. पी. सूदर्शन कुमार ने प्रशिक्षण में जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराए गए EVM, VVPAT का व्यवहारिक प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को EVM एवं VVPAT का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 11 अक्टूबर से होने वाले मतदान हेतु जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को EVM एवं VVPAT का मॉक ड्रिल कराया जाएगा, इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर कोषांग के वरीय प्रभारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को उनके निर्वाचन आयोग निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए अपेक्षा की गई कि सभी जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वाहन करेंगे।




