महागठबंधन के सरकार में शराब बंदी चालू रहेगी, लेकिन दी जाएगी ढील- कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार


महागठबंधन के सरकार में शराब बंदी चालू रहेगी, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा लेकिन अभी की तरह नहीं, किसी के घर भी नहीं , माफियाओं पर लगाम लगाने को लेकर कहा ये बात

महागठबंधन द्वारा लगातार एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. तो आज राज्यसभा सांसद और का बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी की मुहिम 20 साल के सवाल 20 सालों में आज बिहार में पनप रहे माफियाओं को लेकर 12 मुद्दे उठाए हैं और कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो इन माफियाओं पर। नकेल कसा जाएगा. अखिलेश प्रसाद ने कहा कि एनडीए में माफिया का राज रहा है. महागठबंधन की सरकार बनेगी माफिया मुक्त बिहार होगा और माफिया को समाप्त करने का काम करेंगे. जो माफिया है उनका स्थान या तो जहन्नुम में होगा या जेल में होगा .

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा माफिया माइक्रोफाइनेंस टीम है जो गरीबों को शोषित कर रहा है.बिहार में एक करोड़ 9 लाख महिलाओं पर 30 करोड़ से ज्याद कर्ज जानकारी मिली है उन पीड़ित महिलाओं पर राहत वितरण का कार्य चलाएंगे और माइक्रोफाइनेंस पर कार्रवाई का करने का काम करेंगे. दूसरा जमीन माफिया है बिहार में जमीन माफिया मुख्य रूप से पटना, गया ,बोधगया नालंदा है इन पर भी हम लोग नकेल कसेंगे. तीसरा बालू माफिया है. ये माफिया बालू खनन करके काला धन की उगाही करते हैं जब इसके प्रमुख जिले बक्सर, भोजपुर,अरबल, रोहतास, पटना और लखीसराय है.इन पर कड़ी करवाई की जाएगी और नदियों के किनारे निगरानी का काम करेंगे और सेटेलाइट की व्यवस्था की जाएगी तथा दोषी ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा .चौथा शराबबंदी है और इसमें शराब माफिया जुड़े हुए हैं जहां भी देखें वहां बिहार में शराब मिल रहा है. दूसरे राज्यों से शराब आ रहा है इस पर पुलिस और नेताओं की मिली भगत है .उस पर हम लोग काम करेंगे और शराब बंदी रहेगी तो पूरी तरह बंदी रहेगी. पटना वती माफिया है इस पर हम लोग लगाम लगाएंगे . छठा शिक्षा माफिया है स्कूल से लेकर कॉलेज तक परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है कई मामले संज्ञान में है उस पर गंभीर आरोप भी लगे हैं लेकिन यह सरकार कुछ नहीं कर रही है हम लोग उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा पेपर पेपर लीक माफिया बिहार में संरक्षित है परीक्षा लेने वाले एजेंसी पर निगरानी और दोषियों पर कार्रवाई यह हमारी सरकार की प्रमुखता होगी. इसके अलावा अन्य मामलों में अवैध खनन करने वाले पर वालों पर रोक लगाएंगे और माफियाओं पर कुर्की जपती करवाई जाएगी .अभी पटना में सचिवालय और कार्यालय के पास घूमते हुए बहुत दलाल लोग मिल जाएंगे कि कहां ट्रांसफर पोस्टिंग करना है वहां करवा देंगे इस ट्रांसफर पोस्टिंग पर हमारी सरकार की पैनी नजर रहेगी और उन दलालों को भी पर नकेल कसा जाएगा और रिश्वत लेने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जीरो टौरलेन्स से हम लोग काम करेंगे . खाद्य सामग्री में मिलावट माफियाओं पर भी हमारी सरकार की पैनी नजर रहेग माफियाओं को चिन्हित करके उन पर कार्य कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि 14 नबम्बर के बाद महागठबंधन को जन समर्थन मिलेगी उससे पूरे बिहार को फिर से चहुमुख विकास किया जाएगा .इसमें किसानों की माली हालत खराब है उसको ठीक करने का काम करेंगे.टेंडर के मामले में बिहारी फर्स्ट की पॉलिसी रहेगी जो बिहार के लोग बिहार में काम करने वाले हैं उनको प्राथमिकता मिलेगी अभी सभी कुछ भ्रष्टाचार का भेंट चल रहा है. अखिलेश सिंह ने कहा कि हम भी तो कितने दिनों से सांसद है लेकिन पटना में एक घर मेरा पुराना है उसके अलावा कोई जमीन भी नही है लेकिन में अभी के मंत्रियों के पास इतना पैसा कहां से आ जाता है.

अखिलेश सिंह ने कहा कि शराब बंदी तो हम चाहेंगे लागू रहे क्योंकि हमारी पार्टी गांधी जी की पार्टी है लेकिन जब बंदी हो तो पूरी तरह शराब बंदी हो यही हम चाहेंगे और उसके लिए प्रयास करेंगे किसी के घर तक शराब नहीं पहुंचे यह प्रयास करेंगे.

Join us on: