संवाददाता :- विकास कुमार!
खबर सहरसा से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र के नरियार स्थित के एक मकान के सामने ख़डी स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान घर से बाहर निकलकर भाग रहे एक 58 वर्षीय व्यक्ति आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. जख़्मी की पहचान सहरसा जिला के पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमोद कुमार के रूप में की गई है जो छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, वे सहरसा में बीते 1 साल से जिला पशुपालन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित है और सहरसा नगर निगम के वार्ड 11 नरियार स्थित एक मकान मे किराएदार के रूप में रह रहे हैं, जानकारी मुताबिक जख़्मी डॉ कुमुद कुमार जिस मकान में रहते थे वहां अहले सुबह मकान के सामने खड़ी एक स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई, लोगों द्वारा घर से निकलने के लिए आवाज दी गई तो वो आनन फानन में घर से बाहर निकल रहे थे लेकिन गाड़ी से निकल रहे डीजल पर पैर फिसल कर गिर गए और आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया.




