रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
मोतिहारी नगर निगम अब एपीजे किये गए वायदों व शहर को स्वच्छ,सुंदर व विकसित बनाने के अपने संकल्प को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है और जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए बिभिन्न योजनाओं को जनता के बीच ला रही है और यहां के विकास के द्वार को खोल रही है ।इसी कड़ी में आज नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता ने शहर वासियों को करोड़ों रुपयो की सौगात दी है ।जी हां नगर निगम में महीनों से वाधित विकास कार्यों को शुरू कर दिया है और स्वच्छ एवं सुंदर मोतिहारी की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए मोतिहारी नगरनिगम के द्वारा छतौनी चौक से नरेगा पार्क तक 3,47,84,900 रुपया की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य और 1,65,29600 रुपया की लागत से पेवर ब्लॉक इंटरलॉकिंग कार्य कुल 5,13,14,500 रुपया का शिलान्यास नगर निगम मोतिहारी की प्रीति कुमारी ने विधवत पूजा पाठ कर और फीता काटकर मेयर प्रीति कुमारीव अन्य वार्ड पार्षदों ने छतौनी चौक आदित्य विज़न के निकट शिलान्यास किया गया और जनता को करोड़ों करोड़ रुपये की सौगात दी है ।।
वही इस मौके पर विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मेयर प्रीति गुप्ता ने अपने बिरोधियो पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा है सुनिये ,,,,।।।
बाइट :—– प्रीति कुमारी,महापौर नगरनिगम।




