रिपोर्ट- अमित कुमार!
-केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, 327 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन!
-मुंगेर केंद्रीय पंचायती राज-सह-पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बरियारपुर प्रखंड में नवनिर्मित 30 शैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भव्य उद्घाटन फीता काटकर और रिमोट के माध्यम से किया। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, नगर विकास, आवास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित कुल 327 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया, जिनका कुल निवेश ₹17,976 करोड़ रूपये बताया गया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अब बरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार के मेडिकल टेस्ट उपलब्ध रहेंगे। साथ ही 254 प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज व जांच के लिए मुंगेर जाना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग ₹250 करोड़ की लागत से मदर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा मदर डेयरी को 14 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई है। यह यूनिट मुंगेर, बांका, भागलपुर, लखीसराय, जमुई सहित अन्य जिलों के किसानों से दूध एकत्र करेगी। इसके अलावा बायोगैस प्लांट का भी निर्माण किया जाएगा, जिसमें किसानों से खरीदा गया गोबर उर्जा उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाएगा। यह उर्जा उसी प्लांट के संचालन में काम आएगी। मदर डेयरी और बायोगैस प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री अक्टूबर के पहले सप्ताह में करेंगे।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मरीन ड्राइव निर्माण कार्य भी इसी महीने के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा। साथ ही लगभग ₹4000 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी उसी दिन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मोकामा से मुंगेर एक्सप्रेस-वे को सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके तहत मोकामा से सूर्यगढ़ा तक फोर लेन और सूर्यगढ़ा से मुंगेर तक सिक्स लेन बनाकर संपर्क बेहतर किया जाएगा। साथ ही हल्दिया – रक्सौल सड़क परियोजना को भी सिक्स लेन में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर, एसपी सैयद इमरान मसूद, सिविल सर्जन डॉक्टर रामप्रवेश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय व राज्य मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था।




