इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ की जाॅइंट पेट्रोलिंग!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौबीसों घन्टे एसएसबी अलर्ट मोड मे

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर
असामाजिक व आपराधिक तत्वों को नियंत्रित करने को लेकर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान दोनों देश के जवानों ने साथ मिलकर भारत एवं नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 283 से 285 तक संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की।
इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी ने बताया है कि एसएसबी और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है। ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके। उन्होंने कहा कि आए दिन सीमा पर मादक प्रदार्थ सहित अन्य तस्करी के सामानों को सीमा पार कराने के लिए तस्कर अलग-अलग तरकीबों का सहारा लेते रहते हैं। जिसको लेकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग के माध्यम से बॉर्डर पर पहले से अधिक शख्ती रखने का निर्णय लिया गया है। वही नेपाल के जेल से भागे एक भी कैदी भारतीय सीमा में प्रवेश न करें इसके लिए एसएसबी चौबीसों घन्टे सीमा पर अलर्ट है।

ज्वाइंट पेट्रोलिंग में नेपाल सशस्त्र प्रहरी के एसआई नवल किशोर यादव, गोविंद बहादुर, मिनराज थापा, भरत थापा, विवेक कुमार शर्मा, गुड्डू यादव, रंजीत महतो व एसएसबी के एएसआई निलाकांता शर्मा, अनुज कुमार मंडल, रवि राम, पप्पू कुमार यादव,विजय कुमार व एच आर बनिया सहित अन्य जवान शामिल थे।

Join us on:

और पढ़ें